Greater Noida
इंडिया न्यूज, ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक युवक का शव नाले में मिलने का मामला सामने आया है। युवक एलएलबी का छात्र था और 2 दिनों से लापता था। युवक का फोन भी स्विचऑफ़ आरहा था। युवक की कोई खबर न मिलने के बाद युवक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। कई कोशिशों के बाद अंत में युवक का शव पास के एक नाले से बरामद किया गया।
कॉलेज के लिए निकला था युवक
मामला उत्तर प्रदेश के गौर सिटी का है। युवक की पहचान 18 वर्षीय दीपराज के रूप में हुई है। युवक के पिता गौर यमुना सिटी के निवासी और हाईकोर्ट के वकील हैं। 19 दिसंबर को दीपराज रोज की तरह घर से कॉलेज के लिए निकला था मगर घर पर वापिस न लौटा। परिजनों ने दीपराज को कॉल भी किया मगर उसका फ़ोन स्विच ऑफ बता रहा था। अंत में परेशान होकर युवक के पिता ने रबूपुरा कोतवाली थाने में दीपराज की गुमशुदगी दर्ज कराइ।
नाले में तैरता मिला बैग
पुलिस ने दीपराज के गुमशुदा होने की खबर मिलते ही उसकी तलाश जारी कर दी। पुलिस जगह जगह डीप राज को ढूंढना शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस को दीपराज के सोसाइटी के पास के ही एक नाले में दीपराज का तैरता हुआ बैग दिखा। पुलिस ने बैग मिलने के बाद नाले में दीपराज की तलाश शुरू कर दी। एनडीआरएफ और गोताखोरों के द्वारा घंटो तक दीपराज की खोज जारी रही। अंत में नाले में से दीपराज का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दीपराज की मौत पैर फिसलने से हुई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की कार्यवाही अभी जारी है।
यह भी पढ़ें: Murder: युवक की चाक़ू मारकार की गई हत्या, पुरानी रंजिश के चलते हुआ था विवाद