India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) में पुलिस ने पहली 200 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद की है। इतना ही नहीं ये ड्रग्स विदेश नागरिक बनाते थे और इसे देश के साथ विदेशों में भी सप्लाई करते थे। प्रदेश के स्वाट टीम ने 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो अफ्रीकी मूल के है। बताया जा रहा है वो यहां पर करोड़ों की ड्रग्स का निर्माण करते थे और सप्लाई करते थे। पुलिस ने सभी को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से अरेस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स सप्लाई करने वालों को भांडाफोड़ हुआ हो। पुलिस का दवा है कि यह ऐतिहासिक बरामदगी है। इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बताया कि “हमारी टीम काफी लंबे समय से इस पर काम कर रही थी। नारकोटिक्स मेथ बनाने वाली लैब का भंडाफोड़ हुआ है। इसे विदेशी नागरिकों द्वारा निर्मित कर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा था। जिस मेथ को जब्त किया गया है, उसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है। अब तक नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।”
#WATCH | UP | "Our team was working on it for a very long time. A lab that manufactured narcotics meth has been busted. This was being supplied to various locations after being manufactured by foreign nationals. The meth that has been seized is valued at approx Rs 200… pic.twitter.com/VXE4n1WlJ1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 17, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति रख रही है। ऐसे में पुलिस लगातार ड्रग्स माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंश की नीति से काम कर रही है। वहीं इसी के तहत कार्रवाई में पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है।
Also Read: