इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। यूपी के अधिकांश हिस्से में लोग बारिश के लिए परेशान हैं। इसी क्रम में गोरखपुर के कालीबाड़ी मंदिर में एक अनोखी शादी कराई। मंत्रोच्चारण और पूरे रीति-रिवाज से हुई इस शादी में मेंढक दूल्हा बना था और मेंढकी दुल्हन। ऐसी मान्यता है कि मेंढक-मेंढकी की शादी होने अच्छी बारिश होती है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही महराजगंज में महिलाओं ने बारिश के लिए बीजेपी विधायक को कीचड़ से नहलाने का टोटका भी किया था।
इन दिनों उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश बुरी तरह गर्मी का सामना कर रहा है। बारिश न होने से कई जिलों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश को लेकर एक के बाद एक मौसम विभाग की भविष्यवाणियां फेल हो रही हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं खेतों में सूखती फसल और गर्मी लोगों को बेचैन कर रही है। निजात पाने के लिए वे तरह-तरह के टोटके भी आजमा रहे हैं। इसी मकसद से विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले उन्होंने मेंढक और मेंढकी का विवाह भी कराया।
यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार में भी खटपट की अफवाहें, दो मंत्रियों की नाराजगी के चर्चे जोरों पर