इंडिया न्यूज, वाराणसी: Gyanvapi Masjid episode : ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में हिंदू पक्ष ने हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। हाईकोर्ट में वकील प्रभाष पांडेय और हरिशंकर जैन ने हाईकोर्ट में कैविएट पिटीशन बुधवार को दाखिल किया है।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में कैविएट पिटीशन दाखिल कर अदालत से मांग की गई है कि कोर्ट सिर्फ एक पक्ष को ही सुनकर कोई आदेश पारित न करे। हिन्दू पक्ष की ओर से दाखिल की गई कैविएट में कहा गया है कि अगर मस्जिद समिति की ओर से वाराणसी अदालत द्वारा जारी आदेश के खिलाफ किसी प्रकार की याचिका दायर की जाती है तो हिंदू पक्ष को भी सूचित किया जाए।
अदालत में वाद की सुनवाई का अधिकार संबंधी फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही गई थी। लिहाजा, हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट से कैविएट दाखिल कर मांग की गई है कि बिना हिंदू पक्ष को सुने वाराणसी की अदालत के फैसले पर मुस्लिम पक्ष की किसी भी याचिका पर फैसला लेने के पूर्व हिंदू पक्ष को जरूर सुने और दाखिल याचिका की कापी उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर अदालत के फैसले पर ‘नाराजगी’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया ‘निराशाजनक’
यह भी पढ़ेंः गृहणियों के लिए राहत की खबर, सरसो के तेल और रिफाइंड के दामों में कमी