होम / Hapur News: पुलिस द्वारा लाठी चार्ज मामले में तीन दिनों के लिए कलम बंद हड़ताल, मांगे नहीं मानने पर दी धमकी

Hapur News: पुलिस द्वारा लाठी चार्ज मामले में तीन दिनों के लिए कलम बंद हड़ताल, मांगे नहीं मानने पर दी धमकी

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: सडक पर अधिवक्ता, तीन दिनों के लिए कलम बंद हडताल, जी हां प्रदेश भर में आज से अधिवक्ता कलम बंद हडताल पर चले गए है, बार काउंसलिंग के बैठक के बाद लिया गया निर्णय, प्रदेश सरकार के द्वारा कोई भी मांग पूरी नहीं करने पर अब अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर किया कलम बंद हडताल, और तीन दिनों बाद मांगे नहीं मानने पर आगे भी जारी रहेगा हडताल |

एटीएम सिटी को ज्ञापन सौंफ कर कार्य बहिष्कार किया

अधिवक्ताओं पर हापुड़ में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। पूरे प्रदेश में बार काउंसलिंग प्रदेश की आवाहन पर अधिवक्ता सड़क पर उतरकर सरकार और सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अगर गोरखपुर की बात की जाए तो गोरखपुर जिले में भी बार एसोसिएशन के लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन करते रहे। एटीएम सिटी को ज्ञापन सौंफ कर कार्य बहिष्कार किया है, प्रदर्शन कर रहे हैं, अधिवक्ताओ की माने, तो बर्बरता दिखाने वाले हापुड़ जिले के अधिकारियों के ऊपर जब तक कार्रवाई नहीं होगी। तब तक हमारा यह हड़ताल चलता रहेगा।

हड़ताल से आने वाले कचहरी में पीड़ितों की समस्या बढ़ती जा रही

कई दिनों से चल रहे हड़ताल से आने वाले कचहरी में पीड़ितों की समस्या बढ़ती जा रही है। कब तक सरकार उन पर कार्रवाई करेगी, कब हड़ताल खत्म होगा कचहरी में आने वाले लोग तक चक्की लगाकर के देख रहे हैं। गोरखपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा हापुड़ जिले मे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज करने तथा इस सम्बन्ध मे शासन एवं प्रशासन द्वारा अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के कारण अधिवक्ताओ मे काफी आक्रोश है। घटना के सम्बन्ध में बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश की वर्तुअल आपात बैठक में निर्णय लिया गया है, कि बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया हड़ताल का आवाहन, चरणबद्ध तरीके से शान्तिपूर्ण ढंग से जारी रहेगा। ऐसी स्थिति में बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश / आवाहन के अनुपालन में जिला अधिवक्ता गोरखपुर निम्नलिखित माँग करता है |

अधिवक्ताओ के विरूद्ध पुलिस द्वारा झूठी कहानी

इन लोगो की माने तो इन लोगो ने बताया, कि जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के मांगो / प्रस्तावों का पूर्ण समर्थन करते हुए हापुड़ की घटना की घोर निन्दा एवं भर्त्सना करता है। इन अधिवक्ताओं ने कहा, कि जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ तथा सी०ओ हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण की मांग करता है। दुसरा जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया है, तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है। ऐसे दोषी पुलिसजनो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करता है, इसके साथ ही जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर प्रदेश भर में अधिवक्ताओ के विरूद्ध पुलिस द्वारा झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मानने का निर्णय

उन्हेx वापस (स्पंज) किये जाने की मांग करता है, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर प्रदेश सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किये जाने की माँग करता है, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त उचित मुआवजा दिये जाने की माँग करता है, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर इस घटना के विरोध मे तथा बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 04-09-2023 ,05-09-2023 व 06-09-2023 को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मानने का निर्णय लेता है।

ज्ञापन और पुतला का भी कार्यक्रम करके अपना विरोध दर्ज कराया

गोरखपुर में भी सडको पर दीवानी और कलेक्ट्री के अधिवक्ता सडक पर नजर ये, और बकायदा दीवानी कचहरी से लेकर सडक से होते हुए कलेक्ट्री तक प्रदर्शन करते नजर आये अधिवक्ता, अधिवक्ताओ ने आज से तीन दिनों केलिए कलम बंद हडताल की भी घोषणा कर दी, और आगे मांगे नहीं माने जाने पर आन्दोलन जारी रखने की बात कही, इस दौरान धरना प्रदर्शन, ज्ञापन और पुतला का भी कार्यक्रम करके अपना विरोध दर्ज कराया है |

गोरखपुर में भी इसी तरह से प्रदेशन करते नजर आये अधिवक्ता

प्रदेश के साथ साथ गोरखपुर में भी इसी तरह से प्रदेशन करते नजर आये अधिवक्ता, सडको पर उतर कर प्रदर्शन किया, और आन्दोलन की भी चेतावनी दी गई मांगे नहीं माने जाने पर हापुड़ की घटना ने पुरे प्रदेश में सडको पर अधिवक्ताओं को उतार दिया है, और अधिवक्ताओं ने कलम बंद हडताल कर के न्यायिक कार्य से विरत रह के अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है, अब ऐसे में आने वाले समय में अगर जल्द ही इनकी हडताल समाप्त नहीं हुई थी, तो इसका खामियाजा तमाम दूर दराज से आने वाले लोगो को उठाना पड़ेगा |

Also Read: UP News: पुरानी पेंशन योजना शुरू ना होने पर शिक्षकों में आक्रोश, सीएम आवास घेराव की दी चेतावनी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox