Hardoi
इंडिया न्यूज, हरदोई (Uttar Pradesh) । हरदोई में अपने बेतुके बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने नया राग अलापा है। उनका मानना है कि महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन शोषण के 90 फीसदी मामले झूठे होते हैं। उन्होंने अपनी रायशुमारी को फेसबुक पोस्ट के जरिए देश-दुनिया के सामने रखा है। विधायक ने कानून में संशोधन किए जाने की मांग भी की है। विधायक श्याम प्रकाश ने यह बयान कन्नौज में दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर महिला को 6 माह की कैद की सजा को संदर्भ देते हुए दिया है।
भाजपा विधायक ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को सजा के मामले पर श्याम प्रकाश ने अदालत और यह निर्णय देने वाले जज को सेल्यूट किया है। उनका मानना है कि आजकल महिला उत्पीड़न, यौन शोषण और दलित उत्पीड़न के लगभग 90% मुकदमे झूठे होते हैं और अपने विरोधियों को फंसाने और सरकार द्वारा प्राप्त होने वाले धन के लालच में लिखा है जा रहे हैं।
गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने इन कानूनों में संशोधन की मांग की है। उनका मानना है क्या ऐसे मामलों में ज्यादातर निर्दोष सजा काट रहे हैं और 164 का बयान पर्याप्त और अंतिम सबूत न माना जाए। क्योंकि इसमें कोई भी झूठ बोल सकता है या उससे झूठ बुलवाया जा सकता है।
आपको बता दें कि हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश अपनी फेसबुक पोस्टों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कई बार वह प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगा चुके हैं। चाहे वह अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण हो पुल निर्माण हो या कोई और काम, उनकी फेसबुक पोस्ट चर्चा का विषय जरूर बनती है और उसके जरिए प्रशासन काम भी करता है। श्याम प्रकाश एक ऐसे विधायक हैं जो कांग्रेस सपा और बसपा के भी विधायक रहे हैं और अब भाजपा में हैं।