इंडिया न्यूज, Hardoi news: हरदोई में करंट की चपेट में आने से छह वर्षीय कक्षा एक की छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के माड़र प्राथमिक पाठशाला इंग्लिश मीडियम में माड़र गांव निवासी विकास गुप्ता की छह वर्षीय पुत्री गौरी गुप्ता कक्षा एक की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह सुबह घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। स्कूल में मिडडे मिल खाने के बाद छात्रा समबर्सिबल पर पानी पीने गई, जहां वह खुले बिजली के तारों की चपेट में आ गई।
इससे छह वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर घायल हो गई। परिजन मासूम गौरी को बेहंदर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी माड़र संतोष प्रजापति ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में छात्रा से छेड़छाड़ पर चाकू चले, गंभीर
मृतक गौरी की मां रजनी ने बताया कि दो बेटियों में गौरी बड़ी थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह सीएचसी पहुंचे। मृतक के परिजनों व अध्यापकों से घटना के बारे में जानकारी ली है। इसमें स्कूल की लापरवाही सामने आई।
यह भी पढ़ेंः मिर्जापुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक व युवती की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook