India News (इंडिया न्यूज़), Hathras Stampede: हाथरस मामले में हाल ही में एक और बड़ा खुलासा हुआ हैं, जिसमें छानबीन के दौरान भोले बाबा के पास से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ हैं। इस खबर के सामने आते ही सब हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक बाबा जो मैनपुरी के 21 बीघा के आश्रम में रहते थे, उनकी संपत्ति करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। आश्रम की बात करें तो, बाबा और उनकी पत्नी के लिए केवल 6 कमरे बनाए गए थे। छापेमारी करने जब पुलिस आश्रम पहुंची तो पाया की बाबा के पास लग्जरी कारों का भी शौक है। एक से बढ़कर एक महंगी कार बाबा के आश्रम में खड़ी मिली। बाबा के पास कुल 24 आश्रम हैं।
Read More: Badrinath Dham: 13 जुलाई को होगा नए ‘मुख्यपूजारी’ का तिलपात्र, 14 से शुरू होगी पूजा
बाबा की सम्पत्तियों की बात करें तो छापेमारी के दौरान हैरान करने वाला नतीजा सामने आया। बाबा के पास करीबन 100 करोड़ की संपत्ति होने का पता चला हैं। यह रूपए-पैसे कहां से आए हैं, इसका कोई जवाब नहीं मिला हैं। देखा जाए तो बाबा के ज्यादातर भक्त गरीब परिवार से आते हैं, तो इतनी राशि का मालिक होना एक गंभीर सवाल खड़ा करता हैं। निरक्षण में कुल 15-16 वाहन आश्रम में मौजूद थे। 350 सीसी की बाइक के साथ 16 कमांडों। आश्रम की चीज़ों की कोई न फिल्म बनाएं ना तस्वीर खीचें इसका खास ख्याल रखा जाता हैं। पुलिस आगे की कार्यवाई और जांच पड़ताल में लग गई हैं।
Read More: Kanwariyas Trapped: उत्तरकाशी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, रेस्क्यू अभियान जारी