इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Health Tip
नियमित रूप से गर्म पानी के उपयोग से कोरोना के दौर में गले की खरास, जुकाम के साथ तनाव से मुक्ति, बेहतर पाचन क्षमता और कई प्रकार के लाभ शरीर को मिलते हैं। गर्म पानी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज के निदेशक डा. प्रवीण कटियार के मुताबिक सर्दियों में गर्म पानी के अचूक फायदें होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे रामबाण माना जाता है। जो कई रोगों से बचाव में दवा जैसा काम करता है। सर्दियों में कम पानी के उपयोग से डीहाइड्रेशन की समस्या से बचाव के लिए गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए।
– शरीर का मेटा बाल्जिम रेट बेहतर रहता है।
– पाचन शक्ति को दुरुस्त करता है और पेट की समस्या से मुक्ति दिलाता है।
– कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण है गर्म पानी का सेवन।
– शरीर में जमा होने वाले फैट को कम करके सिस्टम को बूस्ट करता है।
– गर्म पानी ब्लड वेसल को फैलाने का काम करता है इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
– सर्दियों में गर्म पानी खांसी, जुकाम और संक्रमण से बचाता है।
– गर्म पानी पीने से सेंट्रल नर्वस सिस्टम बेहतर होता है जो तनाव से मुक्ति दिलाता है।
– सर्दी में गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और कंपकंपी से राहत मिलती है।
– शरीर की स्ट्रेसफुल मसल्स को गर्म पानी का उपयोग आराम पहुंचाता है।
Also Read : Health Tip : हेल्थ टिप, गुनगुने पानी में हल्दी और नींबू मिला कर पीना है फायदेमंद, कई तरह के रोग होते हैं दूर