इंडिया न्यूज, Prayagraj: heat and power cut : प्रयागराज में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। हालात तब असहनीय हो जाते हैं जब बिजली कट लग रहे हैं। बिजली कब आएगी और कब जाएगी कोई नहीं जानता है। नतीजा लोग बेहाल हैं। रविवार को की रात और सोमवार दिन भर बिजली के आने जाने का सिलसिला चलता रहा। बिजली की लुकाछिपी से लोग उमस भरी गर्मी में तड़प उठे। उपकेंद्रों पर फोन लगाने पर टालने वाला जवाब देते रहे।
बेली उपकेंद्र से जुड़े निरूपमा कालोनी, स्टेनली रोड, सीएमओ कालोनी में भी दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा। रात 12 बजे के बाद से ही सप्लाई अनियमित हो गई, जो शाम तक जारी रही। हर घंटे 10-10 मिनट की कटौती हुई। इसी तरह राजापुर, ऊंचवागढ़ी, खुसरोबाग, हिम्मतगंज, बेनीगंज, नखासकोहना, नूरुल्ला रोड, आजाद नगर, साउथ मलाका, मानसरोवर, कीडगंज, बाई का बाग, बैरहना, जीरो रोड, बताशामंडी, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, शीशमहल, खुल्दाबाद, कटघर, झलवा, राजरूपपुर, कसारी-कसारी, चकिया, करेली, जीटीवी नगर, गौसनगर, अल्लापुर, दारागंज, टैगोर टाउन आदि मोहल्लों में भी अघोषित कटौती होती रही।
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मै शिव भक्त होने के नाते खुश हूं, कोर्ट के फैसले का सम्मान करूंगा
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में रखेंगे बौद्ध संस्कृति व विरासत केंद्र की आधारशिला