होम / यूपी के कई जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, जारी हुआ आरेंज अलर्ट

यूपी के कई जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, जारी हुआ आरेंज अलर्ट

• LAST UPDATED : September 14, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: Heavy rain forecast for three days in many districts of UP : यूपी में आम तौर पर इस साल कम बारिश हुई है। बारिश का सीजन खत्म होने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों मेंं बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तीन दिन होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक यूपी के ज्यादातर जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। राज्यभर में तीन दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 35 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में आज दिन के समय बारिश हुई है।

इन जिलों में तुफान की संभावना

यूपी में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान और वज्रपात की भी संभावना है। विभाग ने अनुसार 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिजार्पुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर है। वाराणसी, प्रयागराज और संत कबीर नगर में भारी बारिश होगी।

यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर अदालत के फैसले पर ‘नाराजगी’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया ‘निराशाजनक’

यह भी पढ़ेंः गृहणियों के लिए राहत की खबर, सरसो के तेल और रिफाइंड के दामों में कमी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox