होम / गोरखपुर में जमकर हुई बारिश, जलमग्न हुई सड़कें

गोरखपुर में जमकर हुई बारिश, जलमग्न हुई सड़कें

• LAST UPDATED : September 15, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर: heavy rain in gorakhpur : गोरखपुर में जब बारिश शुरू हुई तो होती चली गई।बादल झूम कर बरसे तो बरसते ही चले गए। हालात यह रहे कि सड़के और कालोनियां जलमग्न हो गई। बुधवार को हुई अच्छी वर्षा से धान की फसल फिर से लहलहाने लगी है। किसान के चेहरे पर फिर चमक देखी जा रही है। मौसम विभाग ने पूवार्नुमान जताया है कि आगामी 18 सितंबर तक जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जिले के किसान वर्षा न होने से परेशान थे, लेकिन सप्ताह भीतर करीब 100 मिलीमीटर वर्षा से हुई है।

144 एमएम बारिश हुई

बीते 24 घण्टे में जिले में 144 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बीते 9 वर्षों में सितंबर माह एक दिन में इतनी वर्षा नहीं हुई है। इससे पूर्व 18 सितंबर 2012 को एक दिन में 155.7 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। इस वर्ष वर्षा कम होने से 1.5 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है, जबकि पिछले वर्ष 1.52 लाख हेक्टेयर में धान की फसल बोई गई थी। उरुवा क्षेत्र के कई किसान ऐसे रहे, जिन्होंने दस दिन पूर्व अपने धान की फसल को जुतवा दिया था। हालांकि उसके बाद से जिले में मानसून सक्रिय है। उसके बाद से रुक-रुक कर लगातार वर्षा हो रही है। बुधवार को तो बादल झूमकर बरसे। सुबह से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। कई स्थानों पर खेतों में पानी लग गया है।

यह भी पढ़ेंः नशेडी बेटे ने मां को डंडे से पीकर मार डाला, रक्त रंजित शव छोड़ कर हुआ फरार

यह भी पढ़ेंः कोलकाता STF ने सहारनपुर से संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, अलकायदा से है संबंध

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox