इंडिया न्यूज, गाजियाबाद : History Sheeter Shot in Ghaziabad Police encounter गाजियाबाद के मुरादनगर (Muradnagar area of Ghaziabad )क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गोली लग गई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली भिक्कनपुर रोड पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुजरने वाला है। इसके बाद थाना मुरादनगर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण की टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद उन्हें एक कार आती दिखी। रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के तहत गोलीबारी की। मुठभेड़ के बाद बागपत के बागू निवासी मोहित पुत्र रोशनलाल तथा मेरठ के घिसोली गांव निवासी मोनू पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार किया गया। मोनू के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read : Grandmother Died when Grandson Fainted in Shahjahanpur : शाहजहांपुर में पोता बेहोश होने पर दादी ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा, कारतूस और ओला कैब ड्राइवर से लूटी गई कार बरामद की। बदमाश मोनू ने बताया कि होली के आसपास उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक ओला कार बुक की थी। कुछ दूर चलकर ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ली थी। दोनों बदमाशों पर गाजियाबाद तथा बागपत के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
Also Read : Nine Caught Celebrating rallies in Ghaziabad Mall : गाजियाबाद मॉल में रंगरेलियां मनाते नौ को पकड़ा
Connect With Us : Twitter Facebook