होम / Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur : कानपुर में होजरी दुकानदार को डंडों से पीटकर मार डाला

Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur : कानपुर में होजरी दुकानदार को डंडों से पीटकर मार डाला

• LAST UPDATED : April 7, 2022

Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur


इंडिया न्यूज, कानपुर :Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur कानपुर में सीसामऊ बाजार ( Sisamau market) में दुकान के सामने ठेला लगाने के विवाद में फेरी वाले ने होजरी दुकानदार को डंडे से पीट कर घायल कर दिया। परिजन उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गए, जहां गुरुवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ठेला हटाने को लेकर हुआ था विवाद

कल्याणपुर के काकादेव हितकारी नगर निवासी मनोज निगम (53) की बजरिया थाना क्षेत्र के सीसामऊ बाजार में पुरानी होजरी की दुकान है। दुकान पर वह अपने बड़े भाई राजेंद्र कुमार निगम के साथ बैठते थे। राजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि दुकान के सामने अक्सर फेरी वाले अपना ठेला लगा कर खड़े हो जाते थे। कुछ दिनों से 26 वर्षीय राहुल नाम का फेरी वाला मना करने के बाद भी दुकान के सामने खड़ा हो जाता था।

बुधवार को मनोज ने उसे ठेला हटाने के लिए कहा तो वह गालीगलौज पर उतर आया। विरोध करने पर उसने ठेले से डंडा निकाल कर मनोज के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान हो कर वहीं गिर गए।

Also Read : Amazing Feat of Electricity Department : कनेक्शन कटने के 27 साल बाद भेजा करीब 4 लाख रुपये का बिल

घटना के बाद भाग गया आरोपी Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur 

घटना को अंजाम देकर राहुल भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा कर आरोपी के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। गुरुवार को उनकी मौत होने के बाद मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मूलरूप से रसूलाबाद का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पापा का क्या था कसूर? Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur

Hosiery Shopkeeper was Beaten to Death with Sticks in Kanpur  

मनोज की मौत से उनकी पत्नी मीनू, बड़ी बेटी श्वेता व इंटर पास बेटा सत्यम का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की हालत देख कर उन्हें सांत्वना बंधाने आने वाले लोगों की आंखें नम हो गईं। बेटे ने बिलखते हुए उनसे पूछा कि पापा का क्या कसूर था जो उन्हें मार डाला।

Also Read : Sanitation Workers Created a Ruckus by Locking in Agra : आगरा में सफाई कर्मियों ने तालाबंदी कर काटा बवाल

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox