इंडिया न्यूज, Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के पुवायां में एक युवती की पांच जून को उसकी शादी हुई। नवविवाहिता को शादी के बाद पता चला कि पति किन्नर है। ससुरालीजनों की शिकायत पर उन्होंने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवती की शादी शाहजहांपुर शहर क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई थी। पिता ने शादी में 10 लाख रुपये की रकम भी खर्च की। शादी में विदा होकर वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति किन्नर है। उसने बताया कि पति, ससुर, देवर, बाबा ससुर, ददिया सास, चचिया ससुर, चचिया सास, ननद ने उसके साथ जानबूझ कर धोखाधड़ी की है।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में टैंकर-भिड़ंत में छह की मौत, छह गंभी
ससुराल पक्ष की धोखाधड़ी से उसकी मान प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। काफी आघात लगा है। उसने बताया कि उसने ससुराल के लोगों से शिकायत की तो विदा वाली रात में ही मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। ससुर ने उसे काफी धमकाया और पुत्र के किन्नर होने की बात कहीं कहने पर जान से मारने की धमकी दी।
ननद बाल पकड़कर घसीटती हुई कमरे में ले गई और देवर ने तमंचा तान कर धमकी दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः बांदा में विषाक्त खाना खाने से बहन की मौत, भाई गंभीर