इंडिया न्यूज, कानपुर:
IIT Kanpur आइआइटी कानपुर कैम्पस में एक 500 बेडका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा।इसके लिए पैसा आइआइटी के पूर्व छात्र व इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने दिए हैं। इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रूपया दिया है। इस रकम से संस्थान में 8.10 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, अकादमिक ब्लाक, आवासीय परिसर व छात्रावास और सर्विस ब्लाक की स्थापना होगी। आइआइटी में बन रहे नए स्कूल का नाम राकेश गंगवाल के नाम पर ही गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी रखा जाएगा।
राकेश गंगवाल ने सोमवार शाम मुंबई में आयोजित एक समारोह में आइआइटी को 100 करोड़ का दान दिया है। आइआइटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर के मुताबिक पहले चरण में गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी के तहत पहले चरण में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व एकेडमिक ब्लाक, आवास व छात्रावास के अलावा फ्यूचरिस्टिक मेडिसिन में अनुसंधान गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की जाएगी। यह चरण तीन से पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा।
Also Read : Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak : डिप्टी सीएम ने किया केजीएमयू का औचक निरीक्षण
Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर