इंडिया न्यूज, Kanpur IIT news : लोगों की सेहत को लेकर अच्छी खबर है। आईआईटी कानपुर के पृथ्वी विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक प्रो. इंद्रशेखर सेन ने पानी की जांच के लिए ई-कोलाई किट विकसित की है। 199 रुपये की यह किट कुछ ही समय में पानी में प्रदूषण के बारे में बता देगी। इससे यह पता चल जाएगा कि पानी पीने लायक है या नहीं।
वैज्ञानिक प्रो. सेन ने की ओर से विकसित की गई यह किट एंजाइम सब्सट्रेट पर आधारित है। यह पीने के पानी में ई-कोलाई (पानी में पाए जाने वाले नुकसानदायक बैक्टीरिया) की उपस्थिति या अनुपस्थिति का पता लगाती है। इसका ओडिशा में फील्ड परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया है। यह किट जल्द ही जेम पोर्टल के अलावा आॅनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ेंः सांप ने काटा तो किसान उसको चबा गया
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि यह किट जल प्रदूषण से निपटने और ई-कोलाई की उपस्थिति का पता लगाने में कारगर साबित होगा। यह किट बैक्टीरिया के माध्यम से मार्कर एंजाइम का पता लगाती है। परीक्षण किट की रिपोर्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराती है। यह किट मेक इन इंडिया तकनीक की है।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी में ट्रक में लगी आग से हेल्पर की मौत, चालक झुलसा
Connect With Us : Twitter | Facebook