इंडिया न्यूज, कानपुर।
IIT professor Manindra Said : विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहीं रैलियों से कोरोना पीक पर पहुंच सकता है। यह आशंका आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने जताई है। अपने गणितीय मॉडल सूत्र से दूसरी लहर की भयावहता का आकलन करने वाले प्रो. अग्रवाल कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक पर आना निश्चित है। लहर की शुरुआत हो गई है। केस तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका पीक फरवरी में आएगा। उन्होंने कहा कि अब तक के डाटा के आधार पर यह तय है कि ओमिक्रॉन कई राज्यों में पहुंच चुका है।
प्रो. अग्रवाल का कहना है कि मॉडल के पैरामीटर की वैल्यू में तेज बदलाव दिखने लगे हैं। सभी लोगों को सुरक्षित रहने पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव न होने पर कुछ समय के लिए पीक टल सकता है, लेकिन पीक आएगा जरूर। उन्होंने कहा कि यह वैरिएंट खतरनाक नहीं है।
(IIT professor Manindra Said)
Also Read : Chargesheet Prepared in Lakhimpur Case : लखीमपुर कांड में चार्जशीट तैयार, आज हो सकती है दाखिल