इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मिट्टी व बालू के अवैध खनन का मामला उठाया तो पुलिस व प्रशासनिक अफसर सोमवार को दिन भर जांच करते रहे। एसडीएम पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह और खनन इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा ने खनन के एक-एक स्पॉट को जाकर देखा। बताया जा रहा है कि मिट्टी खनन का ‘खेल’ कुछ भट्ठा संचालकों की मदद से किया जा रहा है।
कैंपियरगंज से भाजपा विधायक ने मिट्टी व बालू खनन का मामला विधानसभा में उठाने का फैसला किया है। इस संबंध में वे गत रविवार को ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र भेज चुके हैं। इसका संज्ञान लेकर डीएम विजय किरण आनंद ने तहसील प्रशासनों से रिपोर्ट मांगी है। डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक, पुलिस व खनन की टीम ने अलग-अलग स्थानों की जांच की है।
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में गृह युद्ध जैसे हालात, मंत्रियों-नेताओं के घरों पर हमले, आगजनी, सासंद समेत 5 की मौत