इंडिया न्यूज, लखनऊ:
In UP 83 Percent Took Both Doses Of Karona यूपी में कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक कारगर हथियार बन चुकी है। हालात यह है कि प्रदेश में 83 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है। 15-17 आयु वर्ग के लगभग 93 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 24 लाख पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज भी मिल चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के 7.19 लाख बच्चों को टीका कवर मिल चुका है। इधर सीएम ने कहा कि टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में एग्रेसिव टेस्टिंग और ट्रेसिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। प्रदेश के कोविड प्रबंधन की विभिन्न वैश्विक संस्थाएं सराहना कर रही हैं। मार्च 2020 में जब पहला कोविड केस मिला था, तब हमारे पास टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी।
In UP 83 Percent Took Both Doses Of Karona हमें एनआईवी पुणे में सैम्पल की जांच करानी पड़ी थी। मरीज को दिल्ली भेज कर भर्ती कराना पड़ा था। आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में सैम्पल की जांच हो रही है। हर जिले में अस्पतालों की सुविधा में अभूतपूर्व सुधार किया गया है। प्रदेश में चार संस्थानों में जीनोम सिक्वेंसिंग किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर, वैक्सीनेशन का क्लस्टर मॉडल, निगरानी समिति जैसे हमारे प्रयास आज चहुंओर सराहना प्राप्त कर रहे हैं।
Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा