इंडिया न्यूज, हरदोई।
Income Tax Raids on Six Locations of Awasthi Zarda : हरदोई जिले में आयकर की टीम ने बुधवार को शहर में अवस्थी जर्दा भंडार के मालिक के घर, गोदाम और फैक्टरी समेत छह ठिकानों पर छापामारी शुरू की। बताया जा रहा है कि टीम में करीब सौ सदस्य हैं, जो करीब 40 गाड़ियों से पहुंचे। शहर के नघेटा रोड निवासी सुधीर अवस्थी जर्दा का कारोबार करते हैं। इनके यहां किशोर नाम से पान मसाला और जर्दा बनाया जाता है। जर्दा की फैक्टरी इंटर सिटी एरिया में संचालित है।
इसके अलावा गेस्ट हाउस व गोदाम भी हैं। बुधवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ व स्थानीय आयकर विभाग की टीम के करीब सौ सदस्य लगभग 40 गाड़ियों से पहुंचे थे। इसके बाद इनके घर, गेस्ट हाउस व दुकान पर छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान तीनों स्थानों पर बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। टीम के अफसर अंदर हैं। बाहर मौजूद टीम के सदस्य कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। अंदर कागजों की जांच की जा रही है या नोटों की गिनती हो रही है।
(Income Tax Raids on Six Locations of Awasthi Zarda)