India News UP (इंडिया न्यूज़), Indal Rawat Arrested: यूपी के सियासत में बड़ी हलचल मची हुई है लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक रियल स्टेट कंपनी में करोड़ों की ठगी करने के मामले में इंदल रावत का नाम शामिल है। इस बात का खुलासा होते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और इंदल रावत को गिरफ्तार कर दो घंटे तक पूछताछ की। लखनऊ के गोमती नगर पुलिस ने ये बड़ा एक्शन लिया और पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि पूर्व विधायक रियल स्टेट कंपनी में बड़ा घोटाला किया है जिसमें उन्होंने करोड़ों रूपए ठगे।
Read More: UP Police: अयोध्या के विकास प्राधिकरण सचिव पर युवक ने तानी बंदूक, हुआ गिरफ्तार
जांच के दौरान पता चला कि रियल स्टेट कंपनी में इंदल रावत ने जिस जमीन का सौदा कर अपना बताया था वह उनके नाम पर थी ही नहीं। फर्जी दस्तावेज के दम पर रजिस्ट्री करवाया और करोड़ों रुपए अपने जेब में दबा लिए। बता दें की इंदल रावत पर कंपनी में फरवरी में केसे किया था। रावत ने कंपनी से फर्जी दस्तावेज के दम पर करोड़ों का सौदा किया। जब कंपनी को इस घोटाले का पता चला तो उन्होंने सौदा तोड़ने की बात सामने रखी जिस पर पूर्व विधायक ने साफ इनकार कर दिया, इस मामले में अब पूर्व विधायक पर कार्रवाई की जाएगी।
Read More: NEET Exam: PM मोदी से की मायावती ने बड़ी डिमांड, NEET पर उठाए सावल