इंडिया न्यूज, औरैया
Indecent Remarks Against Chief Minister from Facebook Account : फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने व उनकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के आरोपी युवक को एरवाकटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसका शांतिभंग में चालान किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। उसका शांतिभंग में चालान किया गया है। (Indecent Remarks Against Chief Minister from Facebook Account)
शनिवार को भाजपा नेता जयसिंहपुर निवासी नितिन परिहार ने एरवाकटरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव निवासी सुरजीत कठेरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। शिकायती पत्र में बताया कि वह सपा कार्यकर्ता है। वह खुद को युवजन सभा का ब्लॉक अध्यक्ष बताता है। उसने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी की और उनकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की।
(Indecent Remarks Against Chief Minister from Facebook Account)
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण