Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशी की बात है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच की मेजबानी के लिए सौंपी है। T-20 का 5वां मैच 29 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दर्शकों को विराट और केएल राहुल के बल्ले का ‘जादू’ देखने को मिलेगा। BCCI की तरफ से इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले इकाना में इंडिया-अफ्रीका, इंडिया-वेस्टइंडीज और इंडिया-श्रीलंका के बीच मैच खेला जा चुका है। इसमें दो मैच T-20 के और एक वनडे हुआ है।
इकाना में दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
इकाना स्टेडियम में T-20 मैच में इस बार फैंस रोहित और विराट को खेलते हुए देख सकते है। ऐसे में 40 हजार दर्शक इस बार सभी बड़े खिलाड़ियों को मैच खेलता हुआ देख सकेंगे। पिछली बार ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी मैच में नहीं थे। इसकी वजह से शिखर धवन ने कप्तानी की थी।
दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम इकाना
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2016 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां T-20 मैच खेला गया था। इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था। लखनऊ में अभी तक इंडियन टीम ने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है। अफ्रीका के खिलाफ हुए उस मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इकाना दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में एक है। यहां के स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी मजबूत है।
29 जनवरी को इकाना में भारत-न्यूजीलैंड का मैच
जनवरी-फरवरी में ही छह मैचों के लिए भारत-न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन T-20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इंदौर, रांची और लखनऊ को भी एक-एक मैच की मेजबानी मिली है। इंदौर में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं, 27 जनवरी को रांची में पहला T-20 खेला जाएगा। 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा T-20 खेला जाएगा। इस सीरीज का अंत अहमदाबाद में होगा।
यह भी पढ़ें: डिंपल ने तोड़े 2 रिकॉर्ड, शिवपाल बोले- नेताजी का जलवा कायम है, समाधि पर चढ़ाए फूल