इंडिया न्यूज, लखनऊ: Indian Bank fire in Lucknow लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित इंडियन बैंक के पिछले हिस्से में द्वितीय तल पर शुक्रवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें निकले लगीं। दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से बैंक में रखे जरूरी कागज जलकर राख हो गए।
Also Read : Farmer Dies Burning in the Field Kanpur : कानपुर में वृद्ध किसान की खेत में जलने से मौत
इंडियन बैंक के पिछले हिस्से पर द्वितीय तल से आग की लपटें और धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ राम कुमार रावत, सीएफओ विजय कुमार सिंह व अन्य दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे।
आग पास में ही स्थित ट्रांसफार्मर में भी लग गई।आनन फानन बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। दस्तावेज जल रहे थे। इस कारण धुआं पूरे परिसर में फैल गया। अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए। प्रवेश का गलियारा काफी संकरा था इसलिए दमकल कर्मियों को भी अंदर दाखिल होने में मुश्किल हुई।
दमकलकर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। संभवत: आग शार्टसर्किट से लगी है। बाहर लगा ट्रांसफार्मर भी जल रहा था।
Connect With Us : Twitter Facebook