इंडिया न्यूज, Firozabad news : फिरोजाबाद के टूंडला में घर के आंगन में पांच साल का मासूम पिता को खाने दे जा रहा था। उसी समय मासूम 15 फीट गहरे गडढ्े में समा गया। इससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों व पड़ोसियों ने साड़ी में बाल्टी बांधकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव रसूलाबाद का है। रविवार रात सवा आठ बजे गांव निवासी बंटू घर के कमरे में बैठा था। बारिश हो रही थी। बंटू ने कमरे में ही खाना मंगाया। बंटू का पांच साल का बेटा अशोक खाने की थाली लेकर कमरे की ओर आ रहा था। बताया कि अशोक जैसे ही आंगन में पहुंचा, तभी जमीन धंस गई और वह जमीन के अंदर समा गया। बेटे की आवाज सुनकर बंटू वहां दौड़कर पहुंचा। जमीन को धंसा देख उसके होश उड़ गए।
बंटू ने बताया कि 30 साल पहले उनके पिता शोलीराम ने पानी के लिए कुएं को खुदवाया था, लेकिन कुएं में पानी खारा होने के कारण उसे बंद करा दिया गया था। बारिश का पानी अंदर जाने की वजह से बंद कुआं धंस गया।
यह भी पढ़ेंः बिजनौर में चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, भर्ती
Connect With Us : Twitter | Facebook