पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) के चर्चित मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर 4 दिन से लगातार जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई। बैंकों के 50 से ज्यादा बैंक खातों की हो चुकी है जांच इसमें अधिकांश खाते रिश्तेदार के नाम के पाए गए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर चौथे दिन भी आयकर विभाग की जांच जारी है इस दौरान 20 से ज्यादा बैंकों के 50 से ज्यादा बैंक खातों की जांच हो चुकी है।
इसमें अधिकांश खाते उनके रिश्तेदार के नाम से हैं जिन्हें उनकी फार्मों का वेंडर या सप्लायर दर्शा रखा है। सूत्रों की मानें तो इनमें काफी संख्या में पते भी गड़बड़ मिले हैं। अंदर काफी बड़ी तादाद में कैश मिलने की भी संभावना है। जिसके चलते 10 से ज्यादा मशीन कैश गिनने के लिए मंगाई गई है। गुरुग्राम से आईटी टीम में गुरुग्राम के अपर निर्देशक अमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 150 लोगों की 4–5 टीमें कार्रवाई कर रही है। जो कि पिछले 4 दिन से हाजी जहीर के चारों ठिकानों पर डेरा डाली हुई है सूत्रों की माने तो हाजी जहीर की फैक्ट्री और आवास पर काफी बड़ी तादाद में गोल्ड और कैश मिलने की संभावना है।
आयकर विभाग की टीम हाजी जहीर के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, निर्यात, कैश लेजर, पशुओं की खरीद संबंधित अन्य दस्तावेज को बारीकी से जांच चल रही है। जिसमें लगभग 50 से ज्यादा खातों की जांच की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो काफी मात्रा में कैश सहित अन्य दस्तावेज़ अब तक अधिकारियों को मिल चुके हैं। जिसका मिलान व जांच आयकर अधिकारी कर रहे हैं।
इसी कंपनी के दिल्ली के जसोला स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के साथ एयर फ्रंट पर भी जांच जारी है। जहां से वायु मार्ग से मीट निर्यात किया जाता है साथ में सर्दी के मौसम में होने वाली मीट निर्यात पर भी जांच की जा रही है, सूत्र बता रहे हैं कि आयकर विभाग की कार्यवाही अभी 1 या 2 दिन और चल सकती है।
Also Read: UP Politics: पीएम ने वाराणसी से फूंका 2024 का चुनावी विगुल, काशी को मिली कई सौगात