Jalaun: केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा आज जालौन के दौरे पर रहे। यहां पर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की उन्होंने अध्यक्षता की। वहीं अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में उन्होंने योजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली। वहीं हो इन कामों में आ रही समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से विकास कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं वह समय से जनता तक पहुंचें इसको लेकर सभी अधिकारियों संग समीक्षा की गई है।
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी चांदनी सिंह समेत तमाम जिलास्तरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने इस वित्तीय वर्ष में किये गए विकास कार्यों की पड़ताल करते हुए, किये गए कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर उनके द्वारा किए गए कार्यों के विषय में जानकारी ली।
साथ ही विकास कार्यों को समय पर पूरा न करने वाले अधिकारियों की फटकार भी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह विकास कार्य समय से पूरा कराएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जिले के विकास के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। यह योजनाएं जनता तक समय से पहुंचे और समय से सभी विकास कार्य हो इस संबंध में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है।