इंडिया न्यूज,रामपुर :
जेल में बंद रामपुर शहर विधायक आजम खां की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी वह जेल से बाहर आने के लिए कानूनी पेचिदगियों का सामना कर रहे हैं, वहीं ईडी ने भी उन पर शिकंजा कस दिया है। ईडी की टीम जांच पड़ताल के लिए जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गई है। टीम जौहर यूनिवर्सिटी में रिकॉर्ड खंगाल रही है।
इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने ढाई साल पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि आजम खां ने विदेश से पैसा लिया है और उसे जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसकी जांच कराई जाए। तब ईडी ने मनी लांड्रिंग में केस दर्ज कर लिया था। इसके साथ ही प्रशासन ने ईडी को जांच रिपोर्ट भेजी थी।
शिकायत में कहा था कि आजम खां ने किसानों, अनुसूचित जाति के लोगों और शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जा कर यूनिवर्सिटी बनाई है। उनके खिलाफ जमीन कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए हैं। तब यूनिवर्सिटी की टीम रामपुर आई थी और प्रशासन से पूरी रिपोर्ट भी ली थी। अब फिर यूनिवर्सिटी आई है, जहां वीडियोग्राफी के साथ ही यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड भी देख रही है।
यह भी पढ़ेंः सांसद राजकुमारी दीया कुमारी का दावा, ताजमहल उनके पुरखों की निशानी
यह भी पढ़ेंः आजम खां की पत्नी और बेटा कोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश, जारी हुआ गैरजमानती वारंट