India News (इंडिया न्यूज़), Jaunpur News: देश में इन दिनों लगातार मॉनसून की वजह से तरह-तरह की बीमारियां पैदा हो रही हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में इन दिनों निमोनिया का कहर जमकर बरस रहा है। बता दें कि मीरगंज थाना इलाके के भटहर गांव दीनापुर के मुसहर बस्ती में निमोनिया बीमारी के चलते चौथे बच्चे की जान चली गई है। वहीं इस बस्ती में अभी तक तकरीबन 18 बच्चे खासी बुखार और सांस फूलने की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं। साथ ही कई परिवार बीमारी के खौफ से पलायन कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अभी तक मरने वाले बच्चों की संख्या चार पहुंच गई है। इन सभी में खांसी, बुखार, सांस फूलने जैसे लक्ष्ण दिखे। डिप्टी सीएमओ द्वारा बताया कि दो गंभीर बीमार बच्चों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में मेडिकल कैंप लगाकर जांच कर रहा है। वहीं लगातार परिवार बीमारी के डर से पलायन कर रहे हैं और कुछ परिवार प्लान कर चुके हैं। वहीं इलाके में लगातार दवाओं की छिड़काव के साथ ही बच्चों की जांच के बाद डॉक्टर ने दवा का वितरण भी किया है।