इंडिया न्यूज, बांदा:
Jhansi Prayagraj Rail Route Disrupted बांदा रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास की मिट्टी धंसने से झांसी प्रयागराज रेलवे रूट बाधित हो गया। मिट्टी दुरेड़ी अंडरपास की धंसी। इस मामले की सूचना मिलते ही बांदा स्टेशन पर प्रयागराज-झांसी इंटरसिटी को रोका गया, वहीं झांसी और कानपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को पहले के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होने से स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे तो ट्रेनों में सवार लोगों को भी समस्या हो रही है।
बांदा रेलवे स्टेशन के पास झांसी की ओर रेलवे लाइन पर अंडरपास-452 दुरेड़ी पुल की दीवार 10 सितंबर वर्ष 2021 को धंस गई थी, जिसको लेकर वहां निर्माण चल रहा था। सोमवार दोपहर मिट्टी धसकने से पटरी के पकड़ के लिए डाले गए पत्थर एग्रीग्रेड खिसक गया। इसपर रेल लाइन पर ट्रेनों पर खतरा भांपते हुए निमार्णी कंपनी के कामगारों ने स्टेशन पर सूचना दी।
रेलवे कर्मियों ने आनन फानन कंट्रोल को सूचित किया और ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। बांदा स्टेशन पर प्रयागराज से आ रही और झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन को रोका गया। वहीं झांसी और कानपुर से आने वाली ट्रेनों को पहले के स्टेशनों पर रोका गया है। चंबल एक्सप्रेस समेत दो मालगाड़ियां बीच ट्रैक पर खड़ी हो गई हैं।
स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा ने बताया कि ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस व कानपुर मानिकपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस को खैरादा जंक्शन के पास रोका गया है। खैरादा जंक्शन से ही कानपुर रेल लाइन भी गुजरी है। करीब दो मालगाड़ियां भी पीछे के स्टेशनों में रोकी गई हैं। झांसी में उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है।
रेलवे के इंजीनियर प्रदीप कुमार की देखरेख में कर्मचारियों की टीम काम पूरा कराने के लिए जुटी है। देरशाम तक डीआरएम अशुतोष भी झांसी से यहां निरीक्षण करने आ सकते हैं। इंजीनियर ने बताया कि बांदा-झांसी दोहरीकरण का कार्य भी अंडरपास के पास चल रहा है। नई डाली गई रेलवे लाइन की वजह से पुराने ट्रैक की मिट्टी धसकना सामने आया है।