होम / JP Nadda in Kushinagar : यूपी के माफिया जेल में खेल रहे गुल्ली-डंडा

JP Nadda in Kushinagar : यूपी के माफिया जेल में खेल रहे गुल्ली-डंडा

• LAST UPDATED : February 26, 2022

JP Nadda in Kushinagar

JP Nadda in Kushinagar

इंडिया न्यूज, कुशीनगर :
JP Nadda in Kushinagar सपा सरकार में अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खां जैसे ताकतवर लोग गरीबों को कुछ नहीं समझते थे। योगी सरकार में सारे माफिया जेल में गुल्ली-डंडा खेल रहे हैं। हमे अखिलेश यादव से पूछना कि 22 मई, 2007 को गोरखपुर बम ब्लास्ट सहित अन्य आतंकवादी घटना में शामिल आतंकवादियों का मुकदमा मुख्यमंत्री रहते 26 अप्रैल, 2012 को वापस क्यों लिए। उन्होंने तंज कसा चांदी के चम्मच के साथ पैदा होने वाले अखिलेश यादव गरीबों का दर्द क्या समझेंगे। यह बातें गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी किसान इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा में कहीं।

विपक्ष में ताकत नहीं भाजपा का रिपोर्ट देने की

अमित शाह ने कहा कि विकास का रिपोर्ट कार्ड केवल भाजपा ही दे सकती है। विपक्ष में ताकत नहीं है। अनुच्छेद 370, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, शून्य बैलेंस पर बैंक में खाता, शौचालय निर्माण, आवास निर्माण, सौभाग्य योजना, जापानी बुखार से निजात, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, एम्स, कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, सड़क निर्माण, किसान सम्मान निधि भाजपा की देन है।

अब जनता के खाते में पहुंचता पैसा JP Nadda in Kushinagar

बोले, कि अब जो पैसा मोदी जी भेजते हैं, वह बिना बिचौलिए के सीधे आपके खाते में पहुंचता है। अब महिलाओं को खेत व सड़क पर नित्य क्रिया के लिए नहीं जाना पड़ता। सौ वर्ष पहले आयी महामारी की चर्चा करते हुए कहा कि बीमारी से कम भूख से ज्यादा लोग मरे थे, लेकिन कोरोना महामारी में मोदी जी व योगी जी की सरकार ने लोगों की थाली भोजन से भर दिया।
इस अवसर पर भाजपा के बिहार प्रदेश की महिला उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, संगम मिश्रा, राजकुमार सिंह, निलेश मिश्रा, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अजय गोविंद राव, दुर्गेश्वर वर्मा, मनोज जायसवाल, शेषनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read : IMD Weather Alert : अचानक रुख बदल रहा है मौसम, NCR में शाम को रिम-झिम

Connect With Us : Twitter | Facebook https://indianews.in/pradesh/weather-forecast-himanchal-updates/

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox