इंडिया न्यूज, वाराणसी :
JP Nadda said in Varanasi वर्तमान समय में सभी पार्टियां क्षेत्रीय और पारिवारिक पार्टी बन गई हैं। कांग्रेस भाई-बहन ( brother-sister party)की पार्टी बनकर रह गई है, लेकिन भाजपा (BJP)ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमारे लिए राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय और परिवार तीसरे स्थान पर आता है।
ये बातें भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहीं।
नड्डा ने कहा कि सभी क्षेत्रीय दल ‘परिवारिक’ दलों में बदल गए हैं। चाहे वह शिरोमणि अकाली दल हो, सपा हो, टीएमसी, वाईएसआर, राकांपा या फिर शिवसेना। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब न तो भारतीय है और न ही राष्ट्रीय, यह कुछ क्षेत्रों तक सीमित है।
Read Also : Fear of Child Falling in Pond in Mathura : ननिहाल में आया बालक लापता, नहीं लगा सुराग
पीएम मोदी ने इस देश की ताकत को समझा। हम किसी भी काम में हाथ डालेंगे तो रिकार्ड बनेगा ही। पुरानी वैश्विक बीमारियों की दवाई आने में 20 से 35 साल लग जाते थे और कोरोना की वैक्सीन मात्र पांच महीने में तैयार हुई और हमने पूरे विश्व को वैक्सीन दी।
Read Also : IT Raided the Place of Pan Masala Trader : हरदोई में 56 घंटों से रेड जारी, करोड़ों की काली कमाई का शक
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
Connect With Us : Twitter Facebook