इंडिया न्यूज, लखनऊ:
JP Nadda targeted बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्सीन पर Akhilesh Yadavऔर Arvind Kejriwalकी बिना नाम लिए आलोचना की और उन पर निशाना साधा। बुधवार दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ नेताओं ने कोरोना रोधी वैक्सीन की शुरूआत में जबरदस्त आलोचना की। इसे सीधे तौर पर भाजपा की वैक्सीन बता दिया। कुछ समय के बाद चुप चाप जा कर वैक्सीन लगवा ली और ट्वीट तक नहीं किया।
जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इन नेताओं ने चुपचाप वैक्सीन लगवा भी ली और वैक्सीन लगवाने की फोटो ट्वीट भी नहीं की। जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं का सीधे नाम नहीं लिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि वैक्सीन के चलते लोग कोरोना से बेफिक्र हो गए हैं।
कोरोना रोधी वैक्सीन को भाजपा का टीका बताते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लगाने से भी इनकार किया था। इसको लेकर अखिलेश यादव की मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर आलोचना भी हुई थी।
Also Read : किसान का शव गांव के बाहर टुकड़ों में मिला, एक दिन पहले खेत से हुआ था लापता