इंडिया न्यूज, कानपुर :
Kanpur Assembly Election Result : कानपुर की 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि सपा ने 3 सीटों पर परचम लहराया है। वोटों के आंकड़ों पर गौर करें तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कानपुर की सबसे ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय सीट महाराजपुर सीट पर एक भी वोटर ने नोटा बटन नहीं दबाया। वहीं, लोगों के सही वोट न डालने की वजह से 1732 पोस्टल बैलेट गिनती में रिजेक्ट कर दिए गए। (Kanpur Assembly Election Result)
चुनाव आयोग ने कोई भी प्रत्याशी न पसंद होने पर नोटा वोट की सुविधा दी है। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा नोटा वोट बिठूर विधानसभा में वोटरों ने दबाया है। इसके बाद बिल्हौर में 1664 और गोविंद नगर सीट पर 1094 लोगों ने नोटा का बटन दबाकर प्रत्याशियों को नकार दिया।
पोस्टल बैलेट की बात करें तो कल्याणपुर और किदवई नगर में सबसे ज्यादा 11-11 नोटा वोट वोटरों ने डाले हैं। वहीं कानपुर की सभी 10 सीटों पर कुल 12,852 पोस्टल वोट पड़े थे। इनकी गिनती जब की गई तो सबसे ज्यादा बिठूर विधानसभा में 422 पोस्टल बैलेट रिजेक्ट किए गए। नियमों के मुताबिक इन्हें वोट नहीं किया गया था। बिठूर के बाद सबसे ज्यादा महाराजपुर सीट पर 287 पोस्टल बैलेट रिजेक्ट हुए। जबकि कल्याणपुर सीट पर सबसे ज्यादा 2467 पोस्टल के जरिए वोटरों ने वोट डाले।
विधानसभा- रिजेक्ट बैलेट- कुल पोस्टल बैलेट
विधानसभा- कुल नोटा- रिजेक्ट नोटा
(Kanpur Assembly Election Result)
Read More : Youth’s Condition Critical after Being Shot in Jhansi : सिगरेट पीने के विवाद में युवक को मारी गोली
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले