Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को हैलट में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह हैलट अस्पताल में ओपीडी की ओर से निकले तो उन्होंने मरीजों को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। इसके बाद वह OPD में इलाज का पर्चा बनवा रहे लोगों के पास रुक करके एक-एक कर समस्या पूछने लगे।
हैलट अस्पताल के अंदर अचानक रुके काफिले के आसपास एक भी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था। इस दौरान उन्होंने एक मरीज के परिजन को देखा। इलाज के लिए डिप्टी सीएम ने मेडिकल स्टाफ या कॉलेज प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार आवाज दी, लेकिन एक भी स्टाफ नहीं आया। इस बार वे ओपीडी गेट तक गए और नर्स को बुलाया और नर्स को मरीज का इलाज कराने के लिए कहा। मरीज का नंबर भी उन्होंने लिया।
100 बेड की यूनिट का किया उद्घाटन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हैलट अस्पताल में 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में ही नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन किया जाएगा।
अब एप से ले सकेंगे नंबर
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज में एप पर ही डॉक्टर से नंबर और फीस भरी जा सकेगी। ओपीडी के बाहर अब पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन नहीं लगवानी पड़ेगी और न ही डॉक्टर का इंतजार करना होगा। बताया कि कोविड की तैयारियों को परखने के लिए 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स से लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम