Kanpur Dog Attack
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कुडनी गांव में मंगलवार की रात कुत्ते का खौफ देखने को मिला। यहां 2 घंटे के भीतर कुत्ते ने 26 लोगों को काटा। कुत्ता पागल था। उसने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर अपना शिकार बनाया। एक बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने तीन घंटे ऑपरेशन कर उसके चेहरे को सुरक्षित किया है।
यह पूरा मामला घाटमपुर के भीतरगांव के कुडनी कस्बे का है। यहां मंगलवार की देर रात एक पागल कुत्ते ने लोगों पर अटैक करना शुरू कर दिया। कुत्ते के सामने जो भी आया, उसी को उसने दौड़ाकर काटा। गुस्साए ग्रामीणों ने घेरकर कुत्ते को मार दिया।
चार घायलों को हैलट भेजा गया
कुत्ते के हमले में घायल लोगों को सीएचसी भीतरगांव भेजा गया। जहां चार लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें हैलट भेज दिया गया। एक बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोंचा गया है। बच्ची आईसीयू में संघर्ष कर रही है। बच्ची का तीन घंटे ऑपरेशन चला है। वहीं, दस मरीज कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने सपा विधायक इरफान से 50 पन्नों पर कराए 1350 साइन, झल्लाकर आपा खो बैठा