इंडिया न्यूज, kanpur: kanpur double murder case : कानपुर के रामबाग में हुए डबल मर्डर केस में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। सबसे पहले पिता ही बेटे और बहू का कातिल निकला। जब पकड़ा गया तब उसने हत्या की चौका देने वाली वजह बताई। जिसे सुन कर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
रामबाग के एक मकान में दीप तिवारी का परिवार रहता है। इसी मकान में उनका 27 वर्षीय बेटा शिवम और 25 वर्षीय बहू जूली रह रहे थे। इसी मकान में सात किरायेदार परिवार भी रहते हैं। गुरवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस को रामबाग के मकान में पति पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना मिली। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी पुलिस टीम लेकर पहुंचे और पड़ताल शुरू की।
हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस को घर में दीप तिवारी के परिवार के अलावा सात किरायेदार परिवारों के रहने की जानकारी हुई। सामने आया कि मकान में सिर्फ एक मेन गेट और दूसरा कोई अंदर आने या बाहर जाने के लिए दरवाजा या स्थान नहीं है। इसलिए पुलिस पुख्ता हो गई कि वारदात को अंजाम देने वाला घर के अंदर ही छिपा है।
पुलिस ने सबसे पहले उसका पता किया जिसने फोन करके हत्या होने की सूचना दी थी।
इसके बाद घर में मौजूद सभी लोगों का बेंजाडीन टेस्ट कराया। इसमें दीप तिवारी के हाथों में खून लगा होने की पुष्टि हुई और घर की तलाशी में मिले कपड़ों में भी खून की छींटे मिलीं। इसपर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बुजुर्ग पिता दीप तिवारी टूट गया और उसने अपना जुर्म पुलिस के समक्ष कबूल लिया।
बुजुर्ग पिता दीप तिवारी ने बेटे और बहू की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया है कि बहू और बेटे को दोनों को दौरा पड़ता था। बहु कहती थी कि उसका मरा हुआ भाई मिलने आता है और बेटा भी बहकी बहकी बातें करता था। शादी के बाद से बेटे की कमाई को बहू पूरा खर्च कर देती थी। रोज-रोज के गृह क्लेश से आजिज आ चुका था। इसीलिए उसने रात में पहले बेटे और बाद में बहू को मार डाला।
यह भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण, मथुरा की डिस्ट्रिक कोर्ट ने वाद किया स्वीकार
यह भी पढ़ेंः दरोगा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले 78 अभ्यर्थी जेले भेजे गए, नकल कराने वाले चार परीक्षा केंद्रों पर हुआ मुकदमा