होम / Kanpur IIT gave CRS Machine to Gsvm Medical College : कैथेटर और बैलून को दोबारा इस्तेमाल करने में मिलेगी मदद

Kanpur IIT gave CRS Machine to Gsvm Medical College : कैथेटर और बैलून को दोबारा इस्तेमाल करने में मिलेगी मदद

• LAST UPDATED : July 10, 2022

इंडिया न्यूज,कानपुर:

Kanpur IIT gave CRS Machine to Gsvm Medical College : आईआईटी कानपुर ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को कैथर रिप्रोसेसिंग सिस्टम सीआरएस के जरिए डोनेट की है। इससे जरूरतमंद मरीजों और तीमारदारों को राहत मिल सकेगी। यह सीयूजीएल के सहयोग से दी गई है। मशीन से कैथेटर और पैरों की नसों, हृदय व गुर्दे की एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी में इस्तेमाल हुए बैलून को दोबारा से प्रयोग में लाया जा सकेगा। इसे आईआईटी के स्टार्टअप इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (एसआईआईसी) की मदद से न सिर्फ तैयार किया गया, बल्कि उद्यमिता विकास कराया गया है। मशीन का उद्घाटन सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, आईआईटी के प्रो. अंकुश शर्मा, सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. जीडी यादव, न्यूरो सर्जरी के एचओडी प्रो. मनीष सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (Kanpur IIT gave CRS Machine to Gsvm Medical College )

12 कैथेटर और आठ बैलून का संक्रमण हटेगा (Kanpur IIT gave CRS Machine to Gsvm Medical College )

सीआरएस कंपनी के सीईओ विक्रम गोयल और निदेशक राजविंदर कौर ने बताया कि सीआरएस में एक बार में 12 कैथेटर और आठ बैलून का संक्रमण हटाया जा सकेगा। इस कार्य में 12 से 15 मिनट लगते हैं। यह मशीन वॉशिंग मशीन की तरह से है, लेकिन यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है। इसमें मल्टी एंजाइम साल्यूशन का इस्तेमाल होता है।

(Kanpur IIT gave CRS Machine to Gsvm Medical College )

यह भी पढ़ेंः Painful Death of Six People : घर के बाहर सो रहे लोगों को पिकअप ने रौंदा, छह लोगों की दर्दनाक मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox