Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh)। कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल कारोबारी के घर पर चार से पांच बदमाशों ने लाखों की डकैती कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर डीसीपी समेत रावतपुर फोर्स फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
रावतपुर के केशवपुरम निवासी कमलेश शर्मा का एक मोबाइल शॉप है। शनिवार की देर शाम घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। मेन गेट खुला होने के चलते बदमाश बड़ी आसानी से घर के अंदर घुस गए और घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। डकैती डालने आए सभी बदमाश मास्क पहने हुए थे। डकैतों ने अलमारियों में रखे लगभग 10 लाख के जेवर समेत लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। डकैती की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
खुलासे के लिए बनाई चार टीमें
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया है कि घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बना दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे पर तीन गाड़ियां टकराईं, जीजा-साले की मौत, एक की हालत गंभीर