Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh)। कानपुर में गोविंदनगर इलाके के दबौली में कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस CCTV की मदद से शव फेंकने वाले का सुराग लगाने में जुटी है।
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दबौली में रहने वाले पार्षद जेपी पाल के घर के पास कूड़े के ढेर में नवजात का शव पड़ा हुआ था। बुधवार देर रात इलाके के लोगों की नजर पड़ी तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पार्षद ने मामले की सूचना थाने में दी। इसके बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। प्राथमिक जांच में CCTV फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को नवजात का शव फेंकने वाले का कोई सुराग नहीं मिला।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद ही उसके मौत का पता चल सकेगा। अगर बच्चे की हत्या की गई है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ताजमहल देखने आए पर्यटक की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, विदेशी ‘लापता’