India News (इंडिया न्यूज़), Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार सुबह एक कपड़े के गोदाम में भयानक आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। इस गोदाम में सेना की वर्दी बनती थी। ये घटना कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर इलाके की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें देखी जा सकती थी। इससे पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया मौजूद हुई और आग बुझाने की कोशिश में लग गई।
#WATCH | Kanpur fire | Uttar Pradesh: Kanpur CP R Swarnkar says, “The fire broke out this morning at the Keshavnagar area in a warehouse… More than 100 fire department personnel are working on dousing the fire… It was a textile warehouse… Residential people around have been… https://t.co/hQTfQdYE3t pic.twitter.com/oLdUAtDLsS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2023
फायर ब्रिगेड की दस से बारह गाड़ियां मौके पर मौजूद हुई। लगातार आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही थी। ये आग कैसे लगी, इसके कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। राहत की बात है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस समय ये आग लगी उस समय गोदाम में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। सुबह का समय होने की वजहे से गोदाम में कर्मचारी भी नहीं आये थे।
चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि, कपड़े के जिस गोदाम में आग लगी थी। उस गोदाम में भारतीय सेना के जवानों की वर्दी और उससे जुड़े सामान बनते है। दमकल की 10-12 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। आग को बढ़ने से रोक दिया गया। आग को बुझाने का प्रयास जारी रहा और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई।
Also Read: UP News: यूपी में बदले गए तीन स्टेशनों के नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन