India News (इंडिया न्यूज़), Kanpur News: कानपुर में आयकर विभाग ने 11 प्रॉपर्टीज को जप्त किया है। जप्त की गई प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।अगर आप भी टैक्स बचाने और काली कमाई को छुपाने के लिए बेनामी संपत्तियों का सहारा ले रहे हैं, तो सतर्क हो जाए। कानपुर आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति यूनिटने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 प्रॉपर्टीज को जप्त किया है जो की दलितों की थीं। उन्हें या तो ड्राइवर या फिर किसी और के नाम से खरीद कर एजेंसी की निगाहों से बचने की कोशिश की जा रही थी।
साथ ही आयकर विभाग ने शहर में ऐसी कई बेनामी संपत्तियों की सूची भी तैयार की है जिन्हें लोगों द्वारा उनके ड्राइवर या फिर नौकरों के नाम पर लिया गया है। जल्द ही आयकर विभाग की करवाई इन सब पर भी होगी।
आयकर विभाग ने 8 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को जप्त किया गया है। रईसों ने काली कमाई खपाने के लिए अपने ड्राइवर और नौकर के नाम पर करोड़ों की जमीनों को खरीदना-बेचना कर रहे थे। इतना ही नहीं पैसों को एक से दूसरे, दूसरे के तीसरे फिर तीसरे से वापस पहले शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर करके बड़ा.खेल कर रहे थे।
Also Read: Air Pollution: खराब हो रही नोएडा, गाजियाबाद सहित NCR की हवा, प्रदूषण ने जहरीली की सांसें