इंडिया न्यूज, कानपुर: Kanpur nuisance : शुक्रवार को कानपुर में बवाल हुआ था। उस दौरान जमकर हिंसा हुई। अब इसी मामले में पुलिस ने पत्थरबाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उपद्रव को लेकर लेकर एसआइटी गठित की गई है। बेकनगंज थाना पुलसि ने ने इस दौरान 40 पत्थरबाजों की फोटो होर्डिंग पर लगा दी है। शहर में इसके पोस्टर भी लगाए गए हैं।
कानपुर पुलिस ने पत्थरबाजों के फोटो लगाकर पोस्टर जारी किया। कानपुर की हिंसा मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद 40 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की। कानपुर पुलिस ने सूचना देने के लिए इंस्पेक्टर बेकनगंज का मोबाइल नंबर 9454403715 भी जारी किया। इसके साथ ही सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने का ऐलान किया।
कानपुर पुलिस ने इसके साथ ही नई सड़क के आसपास की ऊंची इमारतों की जांच भी करेगी। उपद्रव में इन इमारतों से भी पथराव की बात सामने आई थी। हिंसा के दौरान पेट्रोल बम भी चले थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इलाके के आस-पास के पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। इनके सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने 15 इंटरनेट मीडिया पर सोशल हैंडल्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इन सभी ट्विटर और फेसबुक एकाउंट्स पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का आरोप है।
यह भी पढ़ेंः नवेद मियां ने कहा, कांग्रेस में सपा के एजेंट सक्रिय हैं जो शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर रहे
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा