Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां जाजमऊ स्थित एक टेनरी में सेप्टिक टैंक साफ करने उतरी मजदूरों की टीम जगहरीली गैस की चपेट में आ गई। इससे तीन लोग बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिा। मृतकों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में शव छोड़कर टेनरी मैनेजर फरार हो गया। अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
टेनरी प्रबंधक ने तीनों को पहुंचाया था अस्पताल
ये पूरा मामला जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी का है, जहां गुरुवार दोपहर के वक्त तीन मजदूरों को सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए बुलाया गया था। तीनों जैसे ही सेप्टिक टैंक में उतरे तो बेहोश हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद टेनरी प्रबंधक ने सभी को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद टेनरी प्रबंधक शवों को छोड़कर फरार हो गया।
इनकी हुई मौत, डॉक्टरों ने दी पुलिस को सूचना
डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त गल्ला मंडी नौबस्ता के रहने वाले 29 वर्षीय सोनू, 32 वर्षीय सुखवीर और 30 वर्षीय सत्यम के तौर पर हुई है।