Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh) । बीमारी का इलाज है, मगर इश्क-ए-बीमारी लाइलाज है। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर में सामने आया है। यहां इलाज कराने आए एक युवक को हैलट अस्पताल की एक जूनियर डॉक्टर से इश्क हो गया। फिर क्या था, युवक हर दूसरे दिन बीमार होने लगा और इलाज कराने उसी डॉक्टर के पास पहुंच जाता। डॉक्टर को शक हुआ तो उसने यह बात कर्मचारियों को बताई। कर्मचारियों ने युवक को सबक सिखाने के लिए पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है।
आरोपी युवक 15 दिन पहले पड़ा था बीमार
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम तौहीद है। वह जाजमऊ इलाके का रहने वाला है। 15 दिन पहले वह बीमार पड़ गया था। इलाज कराने के लिए हैलट हॉस्पिटल गया। तौहीद ने ओपीडी से पर्चा बनावाया। पर्चा बनवाने के बाद वह ओपीडी में बैठीं जूनियर डॉक्टर को दिखाने चला गया। जूनियर डॉक्टर ने तौहीद का इलाज किया। जूनियर डॉक्टर को देखते ही तौहीद उनको दिल दे बैठा। हर दूसरे दिन बीमार का बहाना लेकर जूनियर डॉक्टर को दिखाने अस्पताल पहुंच जाता। शक होने पर डॉक्टर ने इसकी सूचना अपने सीनियर को दी।
सीनियर से सुरक्षाकर्मियों को बताया तो उन्होंने तौहीद को पकड़ लिया। पूछताछ में तौहीद ने बताया कि वह इलाज कराने के लिए अस्तपाल में आया था। दवा खत्म होने पर वह दवा लेने अस्तपाल आता था। हालांकि अस्पताल स्टाफ ने उसकी एक न सुनी और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज
एडीसीपी अनिता सिंह ने बताया कि तौहीद ने अलग-अलग नामों से कई बार पर्चा बनावाया था। इलाज के बहाने वह जूनियर डॉक्टर को दिखाने जाता। फिलहाल जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।