India News UP (इंडिया न्यूज़), Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए दिए गए निर्देशों पर देवबंद और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, दुकानों के बोर्ड पर मालिकों का नाम लिखा जाना अनिवार्य किया गया है। इस निर्देश पर समाज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने इस फैसले का समर्थन किया और अपने बयान में कहा कि इस फैसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, मुख्यमंत्री ने यह निर्देश व्यवस्थाओं के लिए दिया है ताकि इस धार्मिक यात्रा में व्यवस्था का ध्यान रखा जा सके और किसी भी विवाद से बचा जा सके।
Read More: Kanwar Yatra: CM योगी के निर्देश पर भड़के इमरान मसूद, ‘मुस्लिम भी कावंड़ियों के लिए बनाते हैं ड्रेस…’
वहीं दूसरी तरफ देवबंद ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के फैसलों से दूरियां बढ़ेंगी और लोगों को हिंदू-मुस्लिम करने का मौका मिलेगा। देवबंद ने कहा कि इस फैसले से किसी का हित नहीं है और इससे समाज में विभाजन बढ़ सकता है। आगे देवबंद ने कहा कि बीते सालों में कांवड़ियों के लिए खाना बनाने से लेकर फूलों की बारिश भी मुसलामानों ने किया है। कांवड़ियों के लिए कैंप भी मुसलमानों ने कई बार लगाया है। फैसले के समर्थक और विरोधी, दोनों ही पक्षों के विचार सामने आने से समाज में इस विषय पर बहस छिड़ गई है।
Read More: Kanwar Yatra: यूपी के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी जारी किए निर्देश, मायावती ने उठाए सावल