India News (इंडिया न्यूज़), Kargil Vijay Diwas, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचे हैं। जहां पहुंचकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज पूरा देश शहीदों को नमन कर उनकी वीरता को याद कर रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath lays a wreath at Kargil Shaheed Smriti Vatika in Lucknow on the occasion of #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/8wph6hwXOq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बलिदानियों के स्वजनों से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “इस युद्ध में हमारे जांबाजों ने अपनी जांबाजी से पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था।” उन्होंने कहा, “1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, इससे पूर्व के सभी युद्धों में और इसके उपरांत भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है। इस नए भारत में आतंकवाद के लिए, नक्सलवाद के लिए किसी भी तरह की कोई जगह नहीं है।”
बता दें कि कारगिल शहीद वाटिका में इस दौरान कारगिल युद्ध के बलिदानी परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, शहीद हुए लांस नायक केवल नंद द्विवेदी की पत्नी कमला द्विवेदी, शहीद हुए मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा और बलिदानी रायफल मैन सुनील जंग की मां बीना महत को सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें:- Monsoon: मॉनसून में रहना चाहते है फिट? तो इन बातों का रखें ध्यान