इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
Keshav Prasad Maurya to File Nomination : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नोमिनेशन के दौरान मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी गहमागहमी बनी रही। (Keshav Prasad Maurya to File Nomination)
केशव प्रसाद मौर्य के साथ सिराथू के निवर्तमान विधायक लाल बहादुर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता मौजूद रहीं। सिराथू से भाजपा प्रत्याशी व यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को करीब 12.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले डिप्टी सीएम ने कड़ा में मां शीतला माता का दर्शन व पूजन किया।
नामांकन से पहले बताया गया था कि डिप्टी सीएम के नामांकन में भाजपाई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल भी नामांकन में आएंगी। (Keshav Prasad Maurya to File Nomination)
समाचार लिखे जाने तक कोई भी दिग्गज नहीं पहुंचा था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सुबह सबसे पहले अपने घर में मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद अपनी माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शीतला मंदिर पहुंचे और विधि विधान से देवी की पूजा की। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और परिवार के लोग मौजूद रहे।
(Keshav Prasad Maurya to File Nomination)