इंडिया न्यूज, गोंडा।
Kidnapping Case Surrender of Accused in Filmi Style : विधानसभा चुनाव में बुलडोजर की गूंज अभी थमी नहीं कि यह फार्मूला गोंडा पुलिस ने भी अपनाना शुरू कर दिया है। छपिया थाने में व्यापारी अपहरण कांड के एक आरोपी ने मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लेकर आत्मसमर्पण किया। इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है। (Kidnapping Case Surrender of Accused in Filmi Style)
छह मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर से गल्ला व्यापारी सील प्रसाद उर्फ बब्लू का उसकी दुकान से मारुति ऑल्टो कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और बीस लाख रुपये की मांग की। बाद में 10 लाख रुपये देने की सहमति पर उसे छोड़ दिया गया।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को आठ मार्च ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 13 मार्च को मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी जुबैर व राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश पुलिस को सरगर्मी से थी। (Kidnapping Case Surrender of Accused in Filmi Style)
अगली कड़ी में फरार आरोपी गौतम सिंह फिल्मी अंदाज में हाथ में तख्ती लिए थाने आया और बाकायदा अपने आत्मसमर्पण की घोषणा की। चर्चा इसलिए भी हो रही है कि थाने में आते समय उसका वीडियो बनाया जा रहा था और पुलिस जिसकी तलाश में जूझ रही थी जैसे उसके आने का इंतजार कर रही थी।
(Kidnapping Case Surrender of Accused in Filmi Style)